पूर्वी सिंहभूम :गुणवत्ता और सुविधाओं की घोर कमी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ ने टीम बनाकर नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित भवन में सुविधाओं की भारी कमी देखी गई.
बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ ने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल में कहीं भी वार्ड नजर महीं आया. मरीजों का इलाज कहां होगा. प्रशिक्षण हॉल भी नहीं है. बैठक के लिए भी कोई कक्ष की व्यवस्था नहीं है.
बीडीओ ने कहा घोर लापरवाही
नवनिर्मित भवन में किस तरह से अस्पताल का संचालन होगा इसको लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे थे. बीडीओ ने कहा कि कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है. गुणवत्ता की काफी कमी है. कम मजदूरी की भी बातें सामने आ रही है. जब नवनिर्मित भवन में सुविधाओं की घोर कमी है तो किस तरह से मरीजों को सुविधा मिल पाएगी. ओपीडी एवं चिकित्सक कक्ष काफी छोटा होने से मरीज एवं चिकित्सकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
भवन के बाहर नक्शा भी नहीं
भवन के बाहर नक्शा प्रदर्शित नहीं किया गया है. वर्षों से पोटका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर काफी जद्दोजहद के बाद भवन निर्माण शुरू हुआ. पुराने नक्शे के आधार पर भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस भवन का निर्माण 11 करोड रुपये की लागत से की जा रही है. इसमें 9 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त है. दो करोड़ राज्य सरकार गेदी.
ठेकेदार ने कहा गुणवत्ता में कमी नहीं
इस मामले को लेकर टीम द्वारा एक संयुक्त रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. ठेकेदार ने कहा कि नक्शे के अनुसार ही भवन का निर्माण किया गया है. गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं है. इंजीनियर की देखरेख में गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण किया जा रहा है.