आदित्यपुर : आदित्यपुर में केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण कार्य पर जियाडा ने रोक लगा दी है. इसे लेकर जियाडा के उद्योग विस्तार पदाधिकारी यागेन मार्डी के नेतृत्व में एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. देखा गया कि योजना जियाडा के द्वारा पूर्व के समय अधिग्रहीत भूमि के अंदर आ रही है. इसके साथ ही जल्द ही अतिक्रमणकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बीते 8 वर्ष पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से झारखंड के तीन अलग-अलग जिलों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कराया गया है. इसमें जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, 7 फेज के पास भी करोड़ों से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया भवन का निर्माण कराया गया है. यह सॉफ्टवेयर पार्क अबतक प्रारंभ नहीं हो सका है, पर बिल्डिंग और चहारदीवारी निर्माण प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस बीच श्रीडूंगरी से सटे बाउंड्रीवॉल को कुछ लोगों द्वारा दिन-दहाड़े ड्रिल मशीन के सहारे तोड़ा जा रहा था. चहारदीवारी तोड़ने वाले मजदूरों से पूछे जाने पर बताया गया कि स्थानीय किसी तरुण महतो नामक व्यक्ति द्वारा तोड़ने का काम करवाया जा रहा था.