Home » जमशेदपुर : बिष्टूपुर रामदास भट्ठा में घर के बाहर कचड़ा उठा रही वृद्धा से स्कूटी सवार बदमाशों ने किया चेन छिनने का प्रयास, चोरी की स्कूटी से दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : बिष्टूपुर रामदास भट्ठा में घर के बाहर कचड़ा उठा रही वृद्धा से स्कूटी सवार बदमाशों ने किया चेन छिनने का प्रयास, चोरी की स्कूटी से दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा की रहने वाली एक वृद्धा से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन छिनने का प्रयास किया। घटना के समय जब वृद्धा ने हो-हल्ला करना शुरू किया, तब स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों बदमाश मौके पर ही स्कूटी छोड़कर रानीकुदर की तरफ किसी तरह से फरार हो गए।
रोजाना की तरह आंगन में दे रही थी झाड़ू
रामदास भट्ठा डीएवीव स्कूल के पीछे दर्जी लाइन की रहने वाली आदि डी लक्ष्मी रविवार की सुब8 8.30 बजे अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। झाड़ू लगाने के बाद वह कचड़ा उठाने के लिए जैसी ही झुकी थी कि स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आया और गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन को छिनने का प्रयास किया। हालाकि वे अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके और स्कूटी छोड़कर ही फरार हो गए।
घटना के पहले की गई थी रेकी
िजस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह साफ लग रहा है कि घटना के पहले रेकी की गई थी। घटना का शिकार होने के बाद वृद्धा ने इसके बारे में बताया। जैसी ही वृद्धा झाड़ू लगाने के लिए कमरे से बाहर निकली थी कि बदमाश पहुंच गए थे।
चोरी की स्कूटी से दिया घटना को अंजाम
घटना को दोनों बदमाशों ने चोरी की स्कूटी से अंजाम दिया है। नई ब्लू रंग की स्कूटी दो दिनों पूर्व बाराद्वारी निवासी कामिनी बोस के घर के ठीक सामने से चोरी हो गई थी। घटना की प्राथमिकी भी उन्होंने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस नंबर के माध्यम से कामिनी बोस के घर तक पहुंची थी, तब पता चला कि वह स्कू टी दो दिनों पूर्व चोरी हो गई थी।
पुलिस सीसीटीवी से कर रही है मामले की जांच
बिष्टूपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रास्ते में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। अगर कैमरा में कुछ दिखाई पड़ता है तो पुलिस को सफलता हाथ लग सकती है।