पूर्वी सिंहभूम : दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों की ओर से झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना देते हुए पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया. मूल ग्रेड पे 2400 करने और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25% में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर देने, आरक्षित 25% पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थान भरने की मांगें शामिल हैं.
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले पंचायत सचिवों ने एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष जगतपति मंडल और अख्तर हुसैन ने धरना के माध्यम से कहा कि सरकार द्वारा संचालित तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का दायित्व पंचायत सचिवों के कंधों पर है. दुर्गम से दुर्गम स्थानों से निकालकर जिला तक पहुंचाना 24 घंटा दायित्व के बोझ से दबे होकर समर्पित रूप से काम करना जीवन शैली बन गयी है. बावजूद संघ की वर्षों लंबित जायज मांगों को विभाग की शिथिलता के कारण संघ द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.