JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 20 जुलाई को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव दो दिनों से बना हुआ है. निम्न दबाव ही 20 जुलाई को पुरी में टकरा सकता है. इसका प्रभाव झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी देखने को मिल सकता है.
बारिश की बात करें तो कोल्हान में ज्यादा आसार लग रहे हैं. ऐसा अनुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. 21 और 22 जुलाई को भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है.
23 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में 23 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश पूरे राज्य में हो सकती है. इसके लिए राज्य के लोगों को अलर्ट भी कर दिया गया है.
19 जुलाई को उमड़-घुमड़कर रह गई बादल
19 जुलाई की बात करें तो सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. इस बीच तेज हवाएं भी रूक-रूक कर चल रही थी. लोगों को लग रहा था कि झमाझम बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. लोगों के चेहरे खासकर किसानों के चेहरे मायूस ही रह गए.