पूर्वी सिंहभूम :चालियामा ग्राम में राष्ट्रीय सुढी समाज की एक बैठक ग्राम प्रधान रविन्द्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय सुढी समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया. राष्ट्रीय सुढी समाज के संस्थापक सद्स्य कृतिवास मंडल ने बैठक में कहा कि सुढी समाज सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़ी आबादी है. उसके पश्चात भी आज सुढी समाज की भागीदारी किसी भी क्षेत्र में सुनिश्चित नहीं है.
हमारे हक और अधिकार की लड़ाई के लिए सुढी समाज के हर नौजवानों महिलाओं, बुद्धिजीवियों को अब आगे आने की जरूरत है. सुढी समाज के कुछ लोग सुढी समाज का ठीकेदार बनकर घूम रहे हैं. समाज को भी गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वैसे लोगों से आज समाज को भी बचाने की जरूरत है.
जिसे जिम्मेवादी दी उसने ही विश्वासघात किया
संस्थापक सदस्य अजय मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय सुढी समाज का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जिसको समाज ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी, लेकिन उसने राष्ट्रीय सुढी समाज का रजिस्ट्रेशन नहीं कराकर सुढी समाज के साथ एक बहुत बड़ा विश्वासघात करने का काम किया गया है. समाज उसे कभी माफ नहीं करेगी. राष्ट्रीय सुढी समाज के साथ विश्वासघात करने वाले लोगों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएग. सुढी समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब सुढी समाज के लोगों को गुमराह करने वाले वैसे फर्जी पदाधिकारियों पर समाज के लोग गुमराह नहीं होंगे और ना ही वैसे लोगों पर विश्वास करेंगे. राष्ट्रीय सुढी़ समाज का सदस्यता अभियान प्रत्येक ग्रामो में जोर शोर से चलाया जाएगा.
ये थे मौजूद
बैठक में राष्ट्रीय सुढी समाज के नंदलाल साहू. डा अनुप मंडल, पुलक मंडल, समीर मंडल, मंटू मंडल, सोमेन मंडल, नितिश मंडल, कंचन मंडल, अजय मंडल, अभिजीत मंडल, गणपति मंडल, अरूप मंडल आदि मौजूद थे.