पूर्वी सिंहभूम : कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी पोटका विधानसभा से उतारेगी. इसका खुलासा पार्टी की ओर से हाता में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार, जिला सचिव जयराम हांसदा, जिला महासचिव भारत सिंह आदि मौजूद थे.
सुबोध सरदार ने कहा कि इस बार पोटका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर आलाकमान पर दबाव बनाया जाएगा. पोटका विधानसभा एक ग्रामीण विधानसभा है. जमशेदपुर में कांग्रेस का एक प्रत्याशी होना चाहिए. गठबंधन नियमों का पालन करते-करते कांग्रेस के वोटर दूसरी और परिवर्तित होते जा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस कमेटी भी खत्म होने के कगार पर है.
झामुमो नहीं दे रहा सम्मान
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन नियम का पालन किया, लेकिन जेएमएम की ओर से उन्हें कोई भागीदारी या सम्मान नहीं दिया गया. कांग्रेस यदि चुनाव नहीं लड़ती है तो कांग्रेस का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.
जयराम हांसदा ने क्या कहा
जिला महासचिव जयराम हांसदा ने कहा कि इस बार हमसब चुनाव लड़ने को तैयार हैं. पोटका, डुमरिया और बागबेड़ा में बूथ कमेटी भी तैयार कर ली गई है. 28 जुलाई को कोवाली विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है.