जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल की ओर से गुड़ाबंधा थाने के दो एएसआई और मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों पर थाने पर मारपीट करने और छोड़ने के एवज में नकद 35 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया था. आरोप की जांच कराने और रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी की ओर से इस तरह की कार्रवाई की गई है.
सस्पेंड होने वालों में गुड़ाबांदा थाना के एएसआई अजय सिंह, एएसआई जितेंद्र कुमार और मुंशी मुनी कुमार शामिल है.
बनमाकड़ी के युवक ने लगाया था आरोप
तीनों पुलिसवालों के खिलाफ बनमाकड़ी के रहने वाले सुभाष बेरा की ओर से आरोप लगाया गया था कि उन्हें 15 जुलाई को थाने पर बुलाया गया था. इसके बाद खूब मारपीट की गई थी. उसे छोड़ने के एवज में परिवार के सदस्यों से 35 हजार रुपये भी लिया गया था.
सांसद तक पहुंचा हुआ था मामला
यह मामला जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो तक पहुंचा हुआ था. इसके अलावा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से भी शिकायत की गई थी. दोनों नेताओं की ओर से घटना की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल को दे दी गई थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी से जांच कराई गई थी. इसके बाद कार्रवाई की गई.