चाईबासा : बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् और गौरक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से 14 फरवरी के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया । इस मौके पर रेलवे चिल्ड्रेन पार्क में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया । मौके पर उपस्थित बजरंग दल, विहिप और गौरक्षक के सदस्यों ने वीर शहीद भगत सिंह और पुलवामा के अमर वीर शहीद जवानों को बारी बारी से श्रद्धांजलि दी और उनके वीरता को याद किया । शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण भी किया गया । इस दौरान बताया गया की आज के दिन भारतीय इतिहास के लिए काला दिन है । आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा मुकरर की गयी थी । दया याचना को ठुकराते हुए भगत सिंह को फांसी पर लटकाने का काम अंग्रेजी सरकार ने किया था । आज उन्हीं अंग्रेजों के पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए भारत के युवा वेलेंटाइन्स डे मना रहे हैं और अपनी संस्कृति और इतिहास का मखौल उड़ा रहे हैं । यही नहीं आज ही के दिन पुलवामा में धोखे से किये गए एक बड़े आतंकी हमले में हमारे सैनिकों को बड़ी संख्या में शहीद कर दिया गया । इन सैनिकों के सम्मान में भी युवा का प्रेम नहीं जाग रहा है । सभी अंग्रेजों की बनायी गन्दी संस्कृति को अपना रहे हैं । बजरंग दल के लोगों ने कहा की वे प्रेम और प्रेमियों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उनका विरोध वेलेंटाइन डे के नाम पर फैल रही अभद्रता का है । उनका विरोध लव जेहाद का है । मौके पर मौजूद लोगों ने युवा वर्ग से अपील की की वे अपनी सौम्य सभ्य संस्कृति को ना भूलें और ना ही अपने देश के लिए कुर्बान हुए वीर योद्धाओं को भूलें ।