JHARKHAND WEATHER :झारखंड के कई जिले में मंगलवार को मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना झारखंड मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इसमें कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, चतरा, गढ़वा, पलामू व अन्य कई जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3 घंटे के भीतर ही इन जिलों में बारिश हो सकती है. इस बीच आम लोगों को भी अलर्ट किया गया है. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे और बिजली खंभे के नीचे शरण लेने से मना किया गया है. साथ ही किसानों से कहा गया है कि वे मौसम के सामान्य होने तक अपने खेतों में नहीं जाएं.