जमशेदपुर :जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ सुधा वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से अविलंब बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की गई.
5 साल से इस जलापूर्ति योजना से लोगों को ठगा जा रहा है. सड़कें खराब हो चुकी है. पाइप-लाइन बिछाने के लिए सड़कों को काटा गया मगर उसे आज तक नहीं बनाया गया.
सहारा में निवेश किया रिटर्न नहीं मिला
समिति के अध्यक्ष महीन सरदार ने कहा कि सहारा में लोगों ने निवेश किया मगर उसका रिटर्न आज तक नहीं मिल पाया है. कई बार लोगों ने लिखित शिकायत की थी. बावजूद निवेशकों का पैसा सहारा ने अबतक नहीं लौटाया है. महीन सरदार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम बीडीओ को मांगपत्र सौंपा है. इसमें 25 मांगें शामिल हैं.
तपन दास ने क्या कहा
आंदोलनकारी तपन दास ने कहा कि जिस तरह हमलोग आंदोलन कर झारखंड लिए हैं. इसी तरह जन समस्याओं से हमसब लड़कर उससे निजात पाएंगे. समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचना है. पदाधिकारीयों को पंचायत स्तर तक पहुंचना था मगर नहीं पहुंच पा रहे हैं.