पूर्वी सिंहभूम :टाटा बादामपहाड़ रेलवे लाइन पर चलने वाली यात्री ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इसको लेकर रेलवे हॉल्ट निर्माण समिति सिदिरसाई की एक बैठक रामेश्वर पात्रो की अध्यक्षता में की गई. बैठक स्थल से चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के सीसीई संतोष प्रसाद को सिदिरसाई हॉल्ट से यात्रियों द्वारा लगातार बिना टिकट यात्रा करने की सूचना दी गई.
हॉल्ट निर्माण समिति की ओर से कहा गया है कि समिति की ओर से खुद जांच अभियान चलाया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से कुछ वालंटियर को चुना गया. ये बीच-बीच में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की निगरानी करेंगे. हॉल्ट स्थल पर शीघ्र प्लेटफॉर्म निर्माण करने की मांग भी रखी गई. समिति के इस निर्णय को सीसीआई द्वारा सराहा गया एवं हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में समिति के मंगल पान ,बाबूलाल सरदार,रमाकांत भगत, भोलानाथ सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, समरेश भगत, गोपीनाथ सरदार, शिवचरण सरदार आदि मौजूद थे.