सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ थाना व सीमावर्ती क्षेत्र सोनाहातू में हाथीयों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है । हाथियों का झुंड पिलीद व कुटाम जंगल मे डेरा डाले हुए है। साम ढलते ही 20- 25 हाथी सब्जी खेतों व खलीहानों मे जाकर उत्पात मचा रहा है । हाथियों से जान माल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण रतजग्गा कर पहरेदारी कर रहे हैं । बताया जा रहा है की ग्रामीण हाथों मे मशाल लेकर हाथियों से घरों का सुरक्षा कर रहे हैं । वहीं रविवार की अहले सुबह करीब 4 बजे सालुकडीह-पापरिदा गांव मे हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया । हाथियों ने तरूण महतो की खेत मे लगे लौकी, परमेश्वर एवं परिक्षीत महतो का खेत मे लगे पालक, गोबी , बाडु पुरान के अरहर खेती एवं दुर्गा प्रसाद महतो के खेत मे लगे आलुओं को रौंद कर बर्बाद कर दिया । वहीं किसानों ने हाथियों को भगाने एवं मुआवजा देने का मांग की है ।