JHARKHAND NEWS :एनआइए की टीम ने बुधवार की देर शाम बिहार के नक्सली नेता उदयजी उर्फ राजेश कुमार सिन्हा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चल रहा है कि उदय जी का कनेक्शन झारखंड के धनबाद के अमन साहू गैंग से था. उसके बाद पुलिस मामले को अलग तरीके से देख रही है. हो सकता है उदयजी को झारखंड पुलिस भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करे.
उदयजी के बारे में बताया जा रहा है कि ठिकानों से भारी मात्रा में गोला बारूद और विस्फोटक बरामद हुआ था. इसके बाद मामला 2021 में दर्ज किया गया था.
नक्सली जत्था को हैंडग्रेनेड सप्लाई करने का आरोप
उदयजी पर आरोप है कि वे नक्सली जत्था को हैंडग्रेनेट की सप्लाई करते हैं. पता चला है कि बिहार के दानापुर में हैंडग्रेनेट का निर्माण कराया जाता था और उस कंपनी को उदयजी आर्थिक सहायता भी करते थे.
कौन है अमन साहू
अमन साहू धनबाद का गैंगस्टर है. 2019 में वह पहली बार गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद वह पुलिस की चंगूल से ही भाग निकला था. दोबारा उसकी गिरफ्तारी जुलाई 2022 में की गई थी. अभी वह झारखंड के दुमका जेल मे बंद है. अमन के खिलाफ 4 दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. उसपर हत्या, फायरिंग समेत अन्य मामले दर्ज हैं. उसपर आरोप है कि जेल में रहकर ही अपने गुर्गों के मार्फत घटनाओं को अंजाम दिलवाता है.