चांडिल :ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गुरुवार को चांडिल पंचायत भवन में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर सह टीकाकरण शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि बारिश के मौसम में नेत्र संबंधित संक्रमित बीमारियों की शिकायतें मिलने लगती है. ऐसे में निः शुल्क कैंप का लगना गांव के लोगों के लिए लाभप्रद होगा.
कैंप में मोतियाबिंद रोगियों की जांच तामुलिया स्थित ब्रम्हानंद नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के सहयोग से किया गया. एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 38 बच्चों का टीकाकरण सामुदायिक हॉस्पिटल की ओर से किया गया. इसी तरह से 69 रोगियों के नेत्र की जांच की गई. इसमें से 14 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया.
मौके पर ये भी थे मौजूद
मौके पर ग्राम प्रधान मनोज राय, भोजा खा, पंचायत समिति सदस्य राजिया सुल्ताना, मुखिया मनोहर, निताई दा, अनाथ मिश्रा, विवकानंद दा, दिनेश भगत, सुभाष कुंडू, आदि मौजूद थे.