सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड के नागासेरेंग स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में आठ दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। केंद्र सरकार के जनजतीय समुदाय विभाग तथा झारखंड सरकार के साथ चलाये जा रहे प्रोजेक्ट को आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से पंचायत में काम शुरू किया गया। चांडिल प्रखण्ड के चयनित पांच पंचायत में से उरमाल, रूदिया और हेंसाकोचा पंचायत के करीब 70 युवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसमे इन पंचायतों के आदिवासी एवं जनजाति परिवारो को सरकार की हर योजनों का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण की शुरुआत बेबी कुमारी तथा सोनाराम महतो द्वारा की गई जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा सिखाये गए स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की गई। इस प्रशिक्षण में खुद को ऊर्जावान बनाकर अपने पंचायत के विकास में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी युवकों को अपने अपने पंचायत के विकास में भागीदारी के साथ काम करने और दूसरे को भी इस इसमें शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने की कला सिखाई गई। इस शिवर में प्रवीण कुमार,पुष्पा सिंह, संगीता, रीता मिश्रा,उरमाल पंचायत के मुखिया भीम सिंह, हेसाकोचा पंचायत के मुखिया कुनाराम, मातकामडीह पंचायत मुखिया सालूमनी देवी और आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य उपस्थित थे।