पूर्वी सिंहभूम : आईएएस आदित्य रंजन की एक पुरानी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वे शिक्षकों पर तीखी टिप्पणी कर रहे हैं. बोल रहे हैं कि शिक्षकों को चप्पल पहनकर नहीं आना है. अगर चप्पल पहनकर आ गए तो उसी चप्पल से उनकी पिटाई होगी. इसके बाद उस चप्पल को पहनने के लायक भी नहीं छोड़ेंगे. रांची में एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने यह बातें कही है
इसको लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ-साथ अन्य संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है. पोटका के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने नंगे पैर विद्यालय आकर प्रदर्शन करते देखे गए. शिक्षकों का कहना है कि इस तरह परियोजना निदेशक का बयान काफी दुखद है.
निखिल मंडल ने की जांच की मांग
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि काफी दुखद मामला है. वीडियो की जांच में सही पाया जाता है तो दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए.
सफाई में क्या कहा
हालाकि आदित्य रंजन का पक्ष लेने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बात को कहा जरूर है, लेकिन वीडियो को एडिट कर प्रस्तुत किया गया है. जिस मुद्दे पर बात हो रही थी उस मुद्दे को ही वीडियो में एडिट कर दिया गया है.