JHARKHAND NEWS :सेना बहाली के पहले दिन रांची में सेना भर्ती रैली में अग्निवीर टेक्निकल और ऑफिस असिस्टेंट के लिए झारखंड राज्य के सभी जिलों के शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार एवं जूनियर कमीशन अधिकारी (धर्म शिक्षक) श्रेणी के लिए बिहार एवं झारखंड के युवा शामिल हुए. सभी श्रेणियों में लगभग 500 युवाओं ने अपना दमखम दिखाया.
लगभग रात्रि के 12.30 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ. सेना भर्ती कार्यालय रांची के द्वारा जिला प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों के विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है. रात के एक बजे मार्शलिंग एरिया में आगमन के पश्चात अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तवजों को जांचा गया. अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया गया. इस जानकारी के तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग-अलग बैच बनाये जाते हैं. उसके बाद जहां अभ्यर्थी 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेते हैं.
शारीरिक छमता की जांच
दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है. दौड़ मे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग-जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है. इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है. मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है.
भर्ती उपमहानिदेशक ने लिया जायजा
क्षेत्रीय भर्ती मुख्यायल दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने सेना मैडल भी भर्ती रैली स्थल पर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सेना बहाली की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया एवं रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रैली स्थल तैनात सैन्य अधिकारियों एवं जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया.
रविवार को क्या होगा
रविवार 28 जुलाई को अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं और दसवीं श्रेणी के लिए झारखंड राज्य के सभी जिलों के शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार होंगे सेना बहाली में शामिल.