पूर्वी सिंहभूम :प्रखंड के तीन विद्यालयों को उत्क्रमित कर प्लस टू का दर्जा दिया गया है. इसको लेकर शनिवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने इन तीनों विद्यालय में नामांकन अभियान की शुरुआत की. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि 80% आबादी गांव में निवास करती है. झारखंड सरकार की और मेरी सोच है कि गांव के सभी बच्चे उच्च शिक्षा कैसे प्राप्त करें. इसको लेकर पांच से लेकर 10 किलोमीटर के अंतराल पर तीन विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा मेरे प्रयास से दिलाया गया.
इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय तिरीलडीह, प्लस टू भालकी उच्च विद्यालय भालकी और प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेंसड़ा शामिल है. सभी में आज से नामांकन अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
हेंसड़ा को डिग्री कॉलेज की मान्यता का प्रयास
विधायक ने कहा कि हेंसड़ा को भी डिग्री कॉलेज की मान्यता मिले इसको लेकर प्रयास जारी है. मैट्रिक टॉपर छात्रों को विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यालय में विधायक ने पौधारोपण भी किया.