जमशेदपुर :जुगसलाई रेलवे पुल के नीचे की सड़क एक बार फिर से टूट गई है. इसके पहले तक सड़क पर छड़ देखा जाता था, लेकिन एक माह पूर्व ही उसे ठीक किया गया था. फिर से उसी स्थान पर सड़क पर गड्ढ़े हो गए हैं. यह नजारा पिछले दो दिनों से देखा जा रहा है. रेलवे ने यहां पर किस गुणवत्ता से सड़क का काम कराया था इसकी पोल अब खुलने लगी है.
यह सड़क व्यस्त सड़कों में से एक है. दिनों-दिन सड़क का गढ्ढ़ा बड़ा रूप लेता जा रहा है. यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है. इस रास्ते से सिर्फ रेल के अधिकारी ही नहीं बल्कि जिले के सरकारी अधिकारियों का भी आना-जाना होता रहता है.
शुरू से विवादों के घेरे में रही है सड़क
जुगसलाई रेलवे पुल के नीचे की सड़क शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है. सड़क की दुर्दशा को देखकर भी स्थानीय नेताओं के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर सड़क को समय रहते नहीं बनाया गया तो बारिश में यहां की स्थिति और भयावह हो सकती है. अब तो यहां पर जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है.