JHARKHAND WEATHER :झारखंड के दक्षिणी भाग में लगातार 4 दिनों तक बारिश होने का अनुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. दक्षिणी भाग में झारखंड का सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला आता है. मौसम विभाग की घोषणा के पहले से ही सोमवार की सुबह से ही दक्षिणी भागों में बारिश हो रही है. दक्षिणी झारखंड के अलावा अन्य जिले में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है.
दक्षिणी झारखंड में वज्रपात होने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इस दौरान आम लोगों और किसानों को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर का प्रभाव
वर्तमान में झारखंड में जो बारिश हो रही है उसके पीछे बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर को बताया जा रहा है. कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं पर हल्की बारिश हो रही है.
बारिश ने जन-जीवन किया अस्त-व्यस्त
सोमवार की सुबह 9.30 बजे से हो रही बारिश ने पूरे झारखंड का ही जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अगर घर से किसी काम के लिए निकल भी गए तो लौटने के पहले बारिश घेर लेती है. बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन वे बारिश होने से सुकुन भी महसुस कर रहे हैं.