आदित्यपुर :आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी चेकडैम में रविवार दोपहर पांच दोस्तों के साथ स्नान करने गए छात्र आदित्य महतो व सुमित मोदी की डूबने के बाद एनडीआरएफ की टीम सोमवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चल रही है. इस बीच एनडीआरएफ टीम ने छात्र आदित्य महतो का शव बाहर निकाला है.
आसंगी चेकडैम से तकरीबन सवा किलोमीटर दूर खरकई नदी से एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र आदित्य महतो के शव को खोज निकाला. शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. दूसरे छात्र सुमित मोदी उर्फ गोलू की तलाश जारी है. इस बीच सोमवार शाम अंधेरा होने के बाद फिलहाल एनडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन रोका है. अब मंगलवार सुबह फिर ऑपरेशन शुरू होगा.
17 सदस्यीय टीम लगी थी सर्च ऑपरेशन में
गौरतलब है कि एनडीआरएफ की 17 सदस्यीय टीम ने सुबह 9 बजे से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रह थी. 8 घंटे बाद एक छात्र के शव को खोज निकाला गया है.