राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के चलियामा में एक फर्जी ग्राम सभा द्वारा 6.68 एकड़ पहाड़ी जमीन लीज पर दिए जाने से ग्रामीणों में उबाल देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्जी ग्राम सभा कर बच्चों का साइन लेकर ग्राम सभा दिखाया गया है. बिल्कुल ही फर्जी है. ग्राम सभा को रद्द करते हुए पहाड़ी का लीज निरस्त किया जाना चाहिए.
पहाड़ी के लीज को निरस्त करने की मांग को लेकर गांव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मारडी, पंचायत की मुखिया सुनीति मुर्मू, स्थानीय सुकाय प्रमाणिक आदि शामिल थे.
डीसी से भी करेंगे शिकायत
ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि किसी भी हाल में पहाड़ी का खनन होने नहीं देंगे का नारा लगाया. स्थानीय सुकाय प्रमाणिक ने कहा कि हम सबों को किसी तरह की ग्राम सभा की जानकारी नहीं है. बिना ग्राम सभा के ही फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा पहाड़ी को लीज देने का मामला सामने आ रहा है. इसके खिलाफ में खनन पदाधिकारी से लेकर उपायुक्त तक लिखित आवेदन देकर पहाड़ी के लीज को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
बगल में है स्कूल और गांव
मुखिया व प्रेम मारडी का कहना है कि 100 मीटर में तालाब है. डेढ़ सौ मीटर में गांव है. तथा स्कूल भी है. इस स्थिति में पहाड़ी को लीज पर देना गलत है. पहाड़ी को लीज पर देने से ब्लास्टिंग होगा. इससे खतरा बना रहेगा.