जमशेदपुर :मानगो, कदमा और सोनारी की बिजली समस्या को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह गुरुवार को मानगो में कार्यपालक संजीव कुमार अभियंता से मिले. इस दौरान जर्जर बिजली खंभा बदले, और 11000 वोल्ट की बिजली तार को केबुल में तब्दील करने की मांग की गई. ट्रांसफार्मर में तेल की कमी को ठीक करने, लो-वोल्टेज की समस्या में सुधार करने संबंधी मांग की गई.
400 वोल्ट के सभी बिजली तार केबलिंग कर दिए जाएंगे. 11 000 वोल्ट के तार आधे केबलिंग हो गए हैं. आधा बाकी है. टेंडर होना बाकी है. जिस किसी को भी ट्रांसफार्मर की जरूरत पड़ेगी विभाग उसे अविलंब प्रदान करेगा. भारत सरकार से सभी तारों की केबलिंग करने का फंड भी आ गया है.
5 माह में आएगा स्मार्ट मीटर
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 5 महीने बाद स्मार्ट मीटर आ जाएंगा. जितने रुपए का मीटर चार्ज करेंगे उतने की बिजली खर्च कर पाएंगे. देवेंद्र सिंह ने अभियंता से कहा कि सभी उपभोक्ता 80% ऑनलाइन पेमेंट ऊर्जा विभाग को कर दे रहे हैं फिर भी बिजली की कटौती क्यों हो रही है? प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह, नवल तिवारी, राजेश गुप्ता, रवि प्रमाणिक, मनोज कुमार आदि शामिल थे.