जमशेदपुर :टाटा मोटर्स वर्ल्ड ट्रक लाइन 3 में कार्यरत राजू साहू की पुत्री ऋचा साहू स्विमिंग में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अनूप सिंह ने ऋचा साहू के घर टेल्को जाकर बधाई दी. साथ ही झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी. अनूप सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रतीभा कूट-कूटकर भरी होती है उसे सिर्फ मौका मिलने और उभारने भर की ही देर है.
ऋचा साहू की बात करें तो वह चिन्मया स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा है. रांची के खेलगांव में आयोजित 14वीं झारखंड राज्य जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में ऋचा ने 5स्वर्ण पदक झटके.
इसमें मिला स्वर्ण पदक
ऋचा को सब जूनियर व्यक्तिगत मेडली 200 मीटर में स्वर्ण पदक, ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर में स्वर्ण पदक, फ्रीस्टाइल 200 मीटर में स्वर्ण पदक, फ्रीस्टाइल 100 मीटर में स्वर्ण पदक, फ्री रिले 200 मीटर में स्वर्ण पदक और मेडली रिले 200 मीटर में रजद पदक मिला.
भुवनेश्वर में होने वाली है राष्ट्रीय चैंपियनशिप
भुवनेश्वर में अगले 6 से 11 अगस्त के बीच राष्ट्रीय स्तर पर स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. उसका प्रतिनिधित्व ऋचा साहू झारखंड से करेगी.