जमशेदपुर :झारखंड में झमाझम बारिश होने के साथ ही किसान धान की बुआई में जुट गए हैं. झारखंड में सिर्फ धान की ही फसल होती है. इस बार मॉनसून समय के पहले प्रवेश कर गया था, लेकिन कमजोर होने के कारण एक माह बाद इसका प्रभाव झारखंड में पड़ा है. सावन चढ़ते ही साथ में बारिश लेकर आई.
लेट से ही सही, लेकिन बारिश झमाझम होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. छिट्टा धान की बुआई तो किसान पहले ही कर चुके हैं, लेकिन धान का बिचड़ा लगाने का काम अब युद्ध स्तर पर किसान कर रहे हैं. इस काम में परिवार के सदस्यों को भी जुटे हुए देखा गया.