आदित्यपुर : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ मौजूद थे. उन्होंने शिविर का उद्घाटन स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर और फीता काटकर दिया. साथ में शिविर का भी अवलोकन किया और रक्तदाताओं से उनकी जानकारी ली. इसके पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गर्मजोशी से किया.
इसे भी पढ़ें : CHANDIL : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने किया नेत्र जांच सह टीकाकरण शिविर का उद्घाटन
जीवित रहते पता नहीं चलता मनुष्य की अहमियत
भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने समारोह में कहा कि किसी भी व्यक्ति की अहमियत जीवित रहते पता नहीं चलता है. उनके जाने के बाद उनका आभास होता है. उन्होंने समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक सक्सियत थे. इसका उदाहरण रक्तदान शिविर से पता चल रहा है. इस काम के लिए उन्होंने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के बारे में कहा कि वे अपने छोटे भाई के लिए अनुकरणीय काम कर रहे हैं. अरविंद सिंह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.
मैंने खुद किया है 32 साल रक्तदान
मंत्री संजय सेठ ने कहा कि उन्होंने खुद 32 सालों तक रक्तदान किया है. रक्तदान करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. बल्कि शरीर के शिथिल पड़े सेल्स में जान आ जाती है. 48 घंटे के भीतर शरीर में नई उर्जा का प्रवाह होता है. खूब भूख लगने लगती है.