आदित्यपुर :आगामी विधानसभा चुनाव और नगर निकाय के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठ की एक सभा जीआर कॉलोनी में राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महासचिव सकला मार्डी की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सरस्वती मार्डी अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता ग्रहण की. राजद नेत्री श्रीमती पुष्पा सिंह, सुषिता बारिक ने माला पहनाकर दल में उनका स्वागत किया.
मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की योजना
अर्जुन यादव ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में राजद गठबंधन धर्म के तहत झामुमो और कांग्रेस को मदद करती रही है. नगर निगम निकाय के चुनाव में झामुमो को राजद के साथ तालमेल कर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ना चाहिए.
चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे. वैसे राजद नगर निगम के सभी 35 वार्ड में बैठक करेगी. राजद की बैठक में विधानसभा हेतु महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने और नगर निकाय के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के टिप्स बताए जाएंगे. महागठबंधन कोल्हान की 14 में से 12 सीट पर पहले भी जीत दर्ज कर चुकी है. इस बार भी कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन कोल्हान के सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. एक बार फिर से राज्य में महागठबंधन की अपार बहुमत वाली सरकार बनेगी.
ये थे मौजूद
सभा का संचालन प्रदेश सचिव देव प्रकाश ने किया. कार्यक्रम में भादो मुर्मू, सियाराम बैठा, प्रमोद कुमार सिंह, सुदर्शन प्रसाद, आर के अनिल, यशोदा गोप, चंपा स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.