पूर्वी सिंहभूम :झारखंड के मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रति जितना उत्साह दिख रहा था वह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. रोज पंचायत में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सुबह के 8 बजे से शाम 6 बजे तक भूखे-प्यासे अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान रही. सर्वर डाउन होने से महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी.
छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं पंचायत में बैठकर अपने आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए घंटों इंतजार कर रही थी. वहीं इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमा 1000 रुपये मिलना है. इस योजना को लेकर महिलाओं में शुरुआती दौर में चेहरे में खुशी नजर आ रही थी मगर वह धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही है.
बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी
कुछ पंचायत में 10 से 15 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन ही हो पाया. कहीं-कहीं एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायी है. बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कई पंचायत भवनों में चल रहे मंईयां सम्मान योजना की जानकारी ली. सर्वर डाउन के संबंध में महिलाओं को बताया. कहा कि सर्वर चालू होते ही जल्द ही सभी का रजिस्ट्रेशन होगा. धर्य बनाए रखें.