आदित्यपुर :प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में कुल 820 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया था. रक्तदान करने वाले लोगों की भीड़ सुबह के 8 बजे से ही लगी हुई थी जो शाम के 5.15 बजे तक चला.
शिविर का शुभारंभ केंद्र सरकार के राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ की ओर से किया गया था. वे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने रक्तदान शिविर लगाने के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर अन्य लोगों को भी लगाने चाहिए. शादी-विवाह और जन्म दिन के मौके पर भी शिविर लगाकर ऐतिहासिक बनाया जा सकता है.
संस्था के संरक्षक अरविंद सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया
प्रवीण सेवा संस्था के संरक्षक ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने रक्तदान करने आए दूर-दराज के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज रक्तदान के प्रति ग्रामीण और शहरी दोनों जगहों के लोग जागरूक हो गए हैं. इसी का उदाहरण है कि रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
महिला रक्तदाताओं का भी दिखा उत्साह
शिविर में महिला रक्तदाताओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. बताया गया कि 25 फीसदी महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दी है. बारिश के बावजूद लोग रक्तदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निकले हुए थे.