BANGLADESH NEWS :स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिवार को 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में बांग्लादेश में चला रहा आंदोलन सोमवार को हिंसा पर उतारू हो गया. हिंसा ऐसी कि उपद्रवी बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना के आवास में घुस गए. तोड़फोड़ की. इसके बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है. बताया जा रहा है वह शरण लेने के लिए दिल्ली आ रही हैं. उन्होंने पीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
पीएम शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद सेना जनरल की ओर से बांग्लादेश का कमान संभाल लिया गया है. वकार-उज-जमां का कहना है कि हिंसा के लिए पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई जिम्मावार है.
300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर
खबर है कि हिंसा में अबतक 300 से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं. इस आंदोलन को कुचलने के लिए पीएम की ओर से सेना को उतार दिया गया था. इसके बाद विवाद और गहरा गया. हालात संभालने की बजाए बेकाबू हो गए हैं. चारों तरफ आग लगी हुई है.
1975 में भी शेख हसीना ने छोड़ा था देश
शेख हसीना के माता-पिता की 1975 में हत्या कर दी गई थी. तब भी उन्होंने देश छोड़ दिया था और भारत आ गईं थी. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें शरण दिया था. कई सालों तक वह दिल्ली में रहीं थी. इसके बाद 1981 में अपना वतन बांग्लादेश लौट गईं थी.