जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटानगर गौशाला परिसर की दीवार गिरने से मलवे में दबकर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे कई मवेशियों की मौत हो गई. इस घटना की वजह गौशाला के बगल निर्माणाधीन मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए खोदा गया गड्ढा बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक तीन मवेशियों की अब तक मलवे में दबकर मौत का मामला सामने आया है. वहीं, कुछ मवेशियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. (नीचे भी पढ़ें)
मालूम हो कि गौशाला परिसर के बगल में ही गौशाला द्वारा मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि है कि मार्केट कॉम्पलेक्स के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से मवेशियों की दीवार गिरी है, जो इस पूरी घटना की वजह बनी है. इधर, गौशाला प्रबंधन का कहना है कि सुबह अचानक जोर की आवाज आयी और देखते ही देखते गौशाला की दीवार गिर गयी. फिलहाल मलवे को हटाने का काम जारी है. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि अब तक कितने मवेशियों की मौत हुई है. यहां बता दें कि गौशाला के अगल बगल बने अन्य शेड भी जर्जर हो गए हैं, जो हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं. वैसे, गौशाला की दीवार गिरने की यह पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी गौशाला की दीवार गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आ चुका है. रही बात इस घटना की तो, इसमें साफतौर पर गौशाला प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. वहीं, गौशाला प्रबंधन का यह भी कहना है कि लगातार बारिश होने की वजह से इस तरह की घटना घटी है, जिसके वजह से मवेशियों की मौत हुई है. आगे पूरा मामला जांच का विषय बताया जा रहा है.