जमशेदपुर : बॉलीवुड के हरफनमौला गायक किशोर कुमार के सदाबहार नग्मों से गीतों पर शहर के संगीत प्रेमी रविवार की देर शाम तक जमकर झूमे. मौका था महान गायक किशोर कुमार की जयंती के मौके पर बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में झारखंड कलाकार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम‘ एक शाम किशोर दा के नाम’ का. (नीचे भी पढ़ें)
इस कार्यक्रम में ओडिशा के मशहूर गायक बापी अधिकारी ने भी शिरकत की, जिन्होंने अपने मधुर आवाज में गायकी का ऐसा समां बांधा कि ऑडिटोरियम में मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए. वहीं, झारखंड कलाकार मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी उर्फ ‘टुबई दा’ संस्था के सचिव राजा बरुआ सहित हीरॉक सेन, बलदेव सिंह, दलजीत चौहान, भरत सिंह, पूजा, त्रिपर्णा, किरण, शर्मिष्ठा, गुरजीत, जसपाल सिंह, विकास जैसे शहर के जाने-माने गायकों ने भी किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक गीत पेश किये. (नीचे भी पढ़ें)
इसमें-जिंदगी के सफर में…,मेरे नैना सावन भादो…, ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत…,तुम आ गये हो-नूर आ गई है…, ओ मेरे दिल के चैन…, लेकर हम दीवाना दिल…,बचना ऐ हसीनों… जैसे गीतों की प्रस्तुति दमदार प्रस्तुति दी और श्रोताओं की जमकर वाहवाही लूटते हुए खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार मौजूद रहें, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, राजेंद्र सचदेव, पूरबी घोष, समाजसेवी विकास सिंह, डॉ हंदु चौहान, कांग्रेस नेता कमल अग्रवाल, समाजसेवी अशोक बरूआ व अन्य मौजूद रहें. सबों ने इस कार्यक्रम को जमकर सराहा. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस गीत-संगीत से भरपूर कार्यक्रम को सफल बनाने में म्यूजिशियन टीम का विशेष योगदान रहा. इस टीम में जाने-माने संगीतज्ञ शिबू सेन, सलिस तिर्की, अफरोज अनवर (राजा), राणा बनर्जी, स्वरूप राय, अभिषेक भट्टाचार्या, राहुल सहित अन्य शामिल रहें. कार्यक्रम का संचालन मंच के विनीत श्रीवास्तव ने किया.