जमशेदपुर :मॉडर्न प्राणीक हीलिंग के जन्मदाता मास्टर चोआ कोक सुई के जन्म माह अगस्त में उनको श्रधांजलि के रूप में जमशेदपुर फूड फोर हंग्री की टीम की ओर से रेड क्रॉस के संयोजन से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का उद्घाटन मास्टर चोआ कोक सुई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. जमशेदपुर फूड फोर हंग्री टीम की कोषाध्यक्ष आभा ठाकुर ने बताया कि मास्टर चोआ ने धरती पर स्वर्ग उतारने का सपना देखा था. उसी सपने को पूरा करने के लिए मॉडर्न प्रणिक हीलिंग एवं फूड फोर हंग्री की स्थापना की गई.
ग्रंड मास्टर चोआ कोक सुई शिक्षा पद्धति
यह ग्रंड मास्टर चोआ कोक सुई की एक ऐसी शिक्षा पद्धति है जो ऊर्जा विज्ञान के द्वारा मानव शरीर के अदृश्य भाग जो भौतिक स्वरूप पर उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार वैज्ञानिक पद्धति की दवाइयां करती है. यही कारण है की दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में करोड़ों लोग इस विद्या को सीखकर इसका लाभ ले रहे हैं.
जरूरतमंदों की सेवा
प्रणिक हीलिंग जमशेदपुर फूड फोर हंग्री द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन, 4 गांवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल के अलावा शिक्षा, रोजगार, सामाजिक कल्याण तथा स्वच्छ वातावरण के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं.
ये थे मौजूद
मौके पर प्राणिक हीलिंग फूड फोर हंग्री के ट्रस्टी अनुराग कुमार के अलावा शर्मिना पारिख, आभा ठाकुर, रवीना कुमार, सारिका अग्रवाल, नेहा पसारी, तोरल, अनिता खेमका, अनुजा सिंघानिया एवं नितुलिका सिंह आदि मौजूद थे.