राजनगर :भाजपा नेता गणेश माहली ने राजनगर कुनाबेड़ा चौक पर झारखंड के शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. उन्होंने झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके सरकार पर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन के द्वारा चुनाव को वीर शहीद निर्मल महतो के शहीद बेदी से 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का झारखंड के लाखों युवाओं को एक सपना दिखाया था.
भाजपा नेता गणेश माहली ने झारखंड के मुख्यमंत्री के उस बयान को याद दिलाया जिसमें हेमंत सोरेन ने वीर शहीद निर्मल महतो के शाहिद बेदी से कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देंगे. नहीं दे पाएंगे तो राजनीतिक से संन्यास लेंगे.
पांच साल होने वाले हैं पूरे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बने 5 साल होने जा रहा है. हेमंत सोरेन ने झारखंड के लाखों युवाओं के साथ जो वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज निर्मल महतो की शहादत दिवस पर राजनीति से संन्यास लेंगे?