Home » JAMSHEDPUR : पोटका के जुड़ी में डेढ़ साल में टूट गई सड़क, भाजपा नेता उपेंद्रनाथ और होपना माहली ने किया निरीक्षण
JAMSHEDPUR : पोटका के जुड़ी में डेढ़ साल में टूट गई सड़क, भाजपा नेता उपेंद्रनाथ और होपना माहली ने किया निरीक्षण
सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही भाजपा नेताओं ने सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है. कहा कि अगर सड़क ठीक से बनी होती तब आज इसकी दुर्दशा ऐसी नहीं होती. गांव के लोगों को लग रहा था कि इससे तो अच्छी कच्ची सड़क ही थी.
जमशेदपुर :प्रधानमंत्री सड़क योजना से पूर्वी सिंहभूम के पोटका के जुड़ी पंचायत में गंगाडीहबेड़ा से गांगडी तक बनी सड़क के अभी डेढ़ साल भी पूरे नहीं हुए हैं और सड़क खस्ताहाल हो गई है. बारिश के दिनों में सड़क पर आवागमन करने में अभी से ही परेशानी होने लगी है. इसका निरीक्षण करने भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार और भाजपा के वरीय नेता होपना माहली पहुंचे हुए थे.
दोनों नेताओं ने निरीक्षण में पाया कि सड़क निर्माण की राशि का बंदर बांट हुआ है. सड़क में कोई क्वालिटी ही नहीं है. पोटकावासी आज पूछ रहे हैं कि इसका जिम्मेवार कौन है. संबंधित अधिकारी और संवेदक के उपर कड़ी से कड़ी करवाइए होनी चाहिए.