पूर्वी सिंहभूम :नागा नदी के समीप गंगाडीह में बने रेलवे अंडरपास के घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. गंगाडीह पंचायत के उप मुखिया कुशनु मुर्मू ने कहा कि नागा नदी के समीप बने रेलवे अंडरपास पर जगह-जगह पर जल-जमाव, ढलाई की गिट्टी उखाड़ने और जगह-जगह पर दरार होने की समस्या आ गई है.
लोगों ने पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि रेलवे के गुणवत्ता के अनुसार काम नहीं हुआ है.
मुखिया देवी कुमारी ने क्या कहा
मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि रेलवे अंडरपास के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. ढलाई उखड़ गई है. आप समझ सकते हैं कि यह किस तरह की ढलाई की गई है. मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए.