जमशेदपुर :जहां एक तरफ टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 25 अगस्त से चलाने की योजना है वहीं इसके पहले सभी कार्यों को दुरूस्त करने का काम शुरू कराया गया है. टाटानगर में ट्रेन में काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. वहीं ट्रेन को चलाए जाने के पहले टाटानगर स्टेशन के वाशिंग लाइन में ट्रैक्शन का काम भी पूरा कर लिया गया है.
वंदे भारत ट्रेन के लिए लोको पायलट और मैनेजर की नियुक्ति करने का आदेश भी रेलवे की ओर से दिया गया है. इसको लेकर रेल मंडल के अधिकारी सतर्क हो गए हैं.
हटिया से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं कर्मचारी
टाटानगर कोचिंग डिपो के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को हटिया में वंदे भारत ट्रेन की ट्रेनिंग दी गई थी. टाटानगर में कोच की मेंटेनेंस की ट्रेनिंग ले रहे कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
टाटानगर से 3 वंदे भारत ट्रेन का चढ़ेगा खाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत करने के साथ-साथ यहां से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस का खाना भी चढ़ेगा. इसमें रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-पटना वंदे भारत और टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन का भी खाना चढ़ेगा.