जमशेदपुर :मोहरदा पेयजल परियोजना फेज-2 के तहत पानी की दो टंकियां बनाई जाएंगी. पानी की एक टंकी भुवनेश्वरी मंदिर के समीप और दूसरी टंकी बिरसानगर स्थित जीएसआर पानी टंकी के समीप बनाई जाएगी. एक नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और नया इंटकवेल के निर्माण पर भी चर्चा हुई. जेएनएसी में संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने की. पानी टंकी बन जाने से 500 परिवारों के हजारों लोगों को नियमित पानी मिलने लगेगी. बैठक में विधायक सरयू राय ने कहा कि पानी टंकियों का शिलान्यास 27 अगस्त को कर दिया जाए.
बैठक में यह तय किया गया कि दो पानी की टंकियों के निर्माण के साथ ही जितने अन्य पानी की टंकियां हैं, उन सभी की मरम्मत की जाएगी. पानी टंकियों के चारों तरफ चहारदीवारियों का भी निर्माण कराया जाएगा. सात किलोमीटर लंबी पाइप-लाइन बिछायी जाएगी. इन सभी कार्यों पर 8 करोड़ का खर्चा आएगा.
जुस्को-जेएनएसी चलाए जागरूकता अभियान
बैठक में बताया गया कि भुवनेश्वरी मंदिर के समीप जो पानी की टंकी बनेगी उसकी क्षमता 2.4 लाख केएल होगी. दूसरी टंकी बिरसानगर स्थित जीएसआर पानी टंकी के समीप बनाई जाएगी. उसकी क्षमता 1.2 लाख केएल होगी. जुस्को और जेएनएसी संयुक्त रूप से जल जागरुकता अभियान चलाए. बिरसानगर जोन नंबर 8 के मोची बस्ती, सुगना कालोनी, जोन नंबर 3, लालटांड़, बागुनहातु, बारीडीह, बागुननगर, मोहरदा, बिरसानगर दासपाड़ा, माछपाड़ा, डुंगरीऊपर आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति हेतु पाइप-लाइन बिछाने का कार्य अगले 15 दिनों में शुरु हो जाएगा.
सुबह 8 बजे तक की जाए जलापूर्ति
बैठक में विधायक ने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त पेयजलापूर्ति सुबह 8 बजे तक की जाए. इसके लिए योजना बना कर काम करने की आवश्यकता है. पूर्वी विधानसभा के विधायक बनने से पूर्व क्षेत्र में एक टाइम और वह भी अनियमित जलापूर्ति होती थी. अब दो टाइम पानी नियमित रूप से मिल रही है. हालांकि कई क्षेत्रों में सुबह का पानी दोपहर 12 से एक बजे के बीच पहुंच रहा है.
विधायक ने क्या कहा
विधायक ने कहा कि मोहरदा फेज टू क्षेत्र का विस्तार हो रहा है. ऐसे में क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए नया इंटकबेल और नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें 2054 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने की आवश्यकता है.
बैठक में ये भी थे मौजूद
बैठक में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जुस्को के महाप्रबंधक आरके सिंह, जुस्को के वाटर डिवीजन के चीफ संजीव झा, कंसल्टेंट कंपनी बेस्कोप के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह के अलावा जेएनएसी और जुस्को के अफसर मौजूद थे.