जमशेदपुर : जी हां. चोरी का मामला भी शहर की पुलिस गुमशुदगी में बदल देना चाहती है. कुछ इसी तरह का एक मामला साकची थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर दो घरों से गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी. मामले को लेकर जब भुक्तभोगी थाने पर पहुंचे तब पुलिस ने कहा कि चोरी का नहीं बल्कि गुमशुदगी का मामला दर्ज होगा.
जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को मिलने पर उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाकर चोरी का मामला दर्ज करवाया. चोरी की घटना 8 अगस्त को घटी थी. भुक्तभोगी टीआरएफ कंपनी में कार्यरत संजीत सिंह ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह 3 बजे की घटना है. इसी तरह से संजीत सिंह के घर से भी गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी.