जमशेदपुर : बीरबल की खिचड़ी मानगो में पक रही है और इसे झारखंड सरकार पका रही है. भाजपा के पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने बीरबल की खिचड़ी का नाम मानगो फ्लाई ओलर को दिया. उनका कहना है कि यहां पर चुनाव को देखते हुए फ्लाई ओवर का काम एक माह पहले शुरू कराया गया है, लेकिन काम कछुआ गति से 10 साल के बाद भी पूरा नहीं होगा.
फ्लाई ओवर का शिलान्यास 4 साल पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किया था. इसके बाद इसका शिलान्यास फिर से दोबारा किया गया. तीसरी बार इसका शिलान्यास पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से भी कराने की योजना थी, लेकिन उन्होंने ना कर दिया था.
पायलिंग का कार्य देखा
देवेंद्र सिंह ने मांनगो स्थित डिमना रोड में पाइलिंग का काम देखा. उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव सामने आ गया तो इस क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री ने राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए एक महिना पहले काम प्रारंभ करवा दिया. जिस गति से काम हो रहा है इससे तो यही लगता है कि 10 साल में भी प्लाईओवर नहीं बनेगी.
भाजपा सरकार दो साल में पूरा करेगी काम
अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में सत्ता में आ गई तब इस फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण 2 साल के अंदर कंप्लीट करा दिया जाएगा. इससे मानगो के साथ-साथ जमशेदपुर शहक के लोगों को भी जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.