जमशेदपुर : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड बहरागोड़ा शाखा के तत्वावधान में बैंक सेवियों को माइक्रो एटीएम वितरित किया गया. इस बीच अंशधारियों के बीच शेयर सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया. इस तरह की पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना देना और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है.
बहरागोड़ा शाखा से संबद्ध तीन बैंक सेवियों प्रवीर दनडपाट (डमजुड़ी लैंपस), जयंत कुमार बारिक (बनमाकड़ी लैंपस) और रवींद्र नाथ घोष (मौदा लैंपस) को 4G इनवलेट माइक्रो एटीएम मशीन प्रदान की गई. इस माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंक सेवी ग्रामीण स्तर पर घर-घर जाकर आधार-आधारित खाते खोल सकते हैं. खाताधारकों के लिए राशि जमा और निकासी की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
ग्रामीणों को बैंक आने की जरूरत नहीं
शाखा प्रबंधक संतोष साहू ने जानकारी दी कि इस नई सुविधा से ग्रामीणों को बैंक आने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. अब वे अपने दरवाजे पर ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस कार्यक्रम में बैंक के कैशियर आशीष कुमार, सुजीत कुमार साव, जोय सिन्हा और असीम कुमार राणा मौजूद थे.