जमशेदपुर :केरूआडुंगरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल में पंचायत के कान्हु मुर्मू की पहल पर स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से डिजिटल लाइब्रेरी खोला गया. इसके लिए पांच कंप्यूटर, एक प्रिंटर प्रोजेक्टर, एक प्रिंटर आदि दिया गया है. स्वराज फाउंडेशन के अरुण ने बताया कि आज के दौर में बच्चों को डिजिटल शिक्षा देना बहुत जरूरी है.
मुखिया कान्हु मुर्मू ने कहा कि डिजिटल लाईबेरी खोलकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए लोगों का भी सहयोग चाहिए.
ये थे मौजूद
मौके पर स्वराज फाउंडेशन के अरुण आनंद, समाजसेवी सालगे मार्डी, हेडमास्टर शशि कुमार, गजेंद्र हेंब्रम, वार्ड सदस्य जननी भूमिज, देवी सरदार, चंपा हेंब्रम, आशुतोष कुमार, मंगल मार्डी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमाय मार्डी, ग्राम प्रधान भानु भूमिज, लखन हेंब्रम, अभिभावक आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे.