JHARKHAND NEWS :झारखंड के हजारीबाग के विष्णुगढ़ कोनार डैम में एक गिद्ध देखा गया. गिद्ध पर एक डिवाइस लगा हुआ था. इसको लेकर यह चर्चा होने लगी कि कहीं यह बांग्लादेश से तो नहीं आया है. वैसे गिद्ध की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और गिद्ध को बरामद कर लिया है. साथ ही उसका ईलाज भी कराया जा रहा है.
आखिर गिद्ध की पीठ पर जो डिवाइस लगा हुआ है उसमें क्या रिकार्ड हुआ है इसका खुलासा तो जांच क बाद ही होगा. वैसे पक्षी वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकेशन ट्रैक करने के लिए भी डिवाइस लगाने का काम किया जाता है.
नेपाल का लगा हुआ है डिवाइस
पता चला कि गिद्ध की पीठ पर नेपाल का डिवाइस लगा हुआ है. वल्चर पर खास कार्य करने वाले पक्षियों के पीठ पर इस तरह के डिवाइस लगाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इस तरह का गिद्ध हजारीबाग में देखा गया है. अब जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.