आदित्यपुर : आगामी 23 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में रोजगार और हेमंत सरकार के वायदा खिलाफी के खिलाफ रांची में मोहराबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली प्रस्तावित है. इसे सफल बनाने को लेकर बुधवार को आदित्यपुर के एसिया भवन में योजना सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने की. रैली के दौरान हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड सिख समन्वय समिति का विस्तार, मुखे बने संरक्षक, CGPC की दोहरी नीति का जवाब देने के लिए बनी रणनीति
रोजगार का वायदा पूरा नहीं करने का आरोप
सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हर साल पांच लाख रोजगार और बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा हेमंत सोरेन ने किया था, लेकिन पांच साल बीत गया और एक लाख रोजगार भी नहीं दिया. हेमंत सोरेन ने 144 वायदा किया था, लेकिन 20 भी पूरा नहीं किया. पूरे प्रदेश में छः हजार बहनों के साथ बलात्कार किया गया. ब्लॉक से लेकर अंचल तक कमीशनखोरी है. आवासीय, जाति और जमीन म्यूटेशन के लिए रेट फिक्स है. विधायक का हर काम में रेट चार्ट फिक्स है. कहा कि इन सभी मामलों को लेकर आगामी 23 अगस्त को पूरे प्रदेश के युवा रांची के मोहराबादी मैदान में जुटेंगे.
सरायकेला से पांच हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार ने इस रैली को रोकने के लिए पूरा शासन तंत्र भिड़ा रखा है, लेकिन हमे दोगुने ऊर्जा के साथ आंदोलन में शामिल होना है. अगर बस रोके तो रास्ता जाम कर दो, गिरफ्तारी करे तो थाना बंद कर दो, चेताओ की दिसंबर के बाद जब भाजपा की सरकार बनेगी तो फिर क्या करोगे. मंडल से लेकर पंचायत तक बूथ वाइज तैयारी कर सरायकेला जिला से पांच हजार कार्यकर्ता रांची पहुंचे. जहां हेमंत सोरेन के वायदे का हिसाब किताब करेंगे. कार्यक्रम का संचालन आकाश महतो ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नामदाबस्ती के नवनिर्वाचित प्रधान दलजीत सिंह पहुंचे सीजीपीसी कार्यालय, सेंट्रल कमेटी का किया धन्यवाद