सरायकेला-खरसावां : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सालुकडीह में मादा हाथी ने रविवार की देर रात करीब ग्यारह बजे नवजात को जन्म दिया। जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद सुबह करीब पांच बजे मादा हाथी अपने नवजात को पास के सोनाहातु स्थित पापरिदा के जंगल मे ले गई। मादा हाथी के साथ 18 से 20 अन्य हाथी भी है। इधर, नया मेहमान के आने के बाद वन विभाग में खुशी है।
21 दिसंबर को हुई थी नवजात की मौत
पिछले साल 21 दिसम्बर 2020 को नीमडीह के चिंगड़ापडकीडीह में ठंड की वजह से प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई थी। नया मेहमान के आने से काफी दिनों बाद वन विभाग के कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है। इधर वनरक्षी कैलाश कुमार महतो पूरे मामले पर नज़र रखे हुए है।वनपाल मुकेश कुमार महतो ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।