जमशेदपुर : पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष एवं मुखिया प्रमिला बेसरा ने संयुक्त रूप से ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. पुस्तकालय को लेकर क्षेत्र के स्कूली बच्चों में उत्साह देखने को मिला. यहां बच्चे अच्छी और ज्ञानवर्धक किताबें निःशुल्क पढ़ सकेंगे.
शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई है पुस्तकालय की स्थापना
इस अवसर पर डॉ परितोष ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में ग्रामीण बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत में इस कार्य की शुरुआत की गई है. इससे जो बच्चे महंगी किताबें नहीं खरीद सकते वो यहां आकर इसका लाभ उठा सकते है. शिक्षा ही वो हथियार है जिससे हर लड़ाई लड़ी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड सिख समन्वय समिति ने नामदाबस्ती के नवनिर्वाचित प्रधान को किया सम्मानित
किताबों की कमी से अधूरी नहीं रहेगी पढ़ाई
मुखिया प्रमिला बेसरा ने ग्रामीण स्कूली बच्चों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे पंचायत में कोई बच्चा बिना किताबों की कमी से पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़ेगा ऐसी पंचायत की कोशिश है. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य आशीष पॉल, विक्रम बेसरा, घोड़ाबांधा स्कूल के कमल चक्रबर्ती, वार्ड सदस्य सुनीता गोराई, मुन्ना प्रमाणिक, देव गोराई, सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.