पूर्वी सिंहभूम :रैयतदारोंकी जमीन पर सड़क बनाने का काम शुरू होने के बाद भी उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिलने पर सड़क जाम कर दी है. 15 अगस्त से ही वे सड़क पर बैठे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक उनकी सुधि लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है.
लोगों का कहना है कि 15 सालों तक आंदोलन करने के बाद अंततः बांगो से रोलाडीह तक सड़क बनी है. इस बीच सड़क के बीच कुछ रैयतदारों की जमीन पर सड़क बनने और उन्हें मुआवजा नहीं मिलने के कारण रैयतदार सड़क को अवरूद्ध कर बैठ गए हैं.
खजूर का पेड़ गिरा दिया है सड़क पर
लोगों ने खजूर का पेड़ ही सड़क पर गिराकर जाम कर दी है. रोलडीह गांव के लगभग दो हजार लोग इस जाम के कारण घर में ही कैद होकर रह गए हैं. गांव के असित गोप और राहुल गोप ने बताया कि रैयतदार को मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क जाम कर दी है. जंगल से होकर एक रास्ता बनाया गया है. उसी के सहारे लोग आना-जाना कर रहे हैं. नवनिर्मित सड़क में जाम रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.