आदित्यपुर :आरआईटी क्षेत्र की मुख्य सड़क आकाशवाणी चौक से जुड़ती है. इस बीच रेलवे अंडरग्राउंड की दोनों तरफ बारिश होते ही काफी जल-जमाव होती है. जल-जमाव के कारण वहां की सड़क जर्जर हो चुकी है. आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है. बड़े-बड़े गड्ढे और जर्जर सड़क के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल इन समस्याओं को लेकर रेलवे के सहायक मंडल अभियंता हेमंत कुमार महापात्र से टाटानगर कार्यालय में मिलकर लिखित रूप से आदित्यपुर रेलवे अंडरग्राउंड संबंधित सभी समस्या से अवगत कराया.
समाधान का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने कहा की आगामी लगभग तीन महीनों तक हिंदुओ का सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहार है. समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए. रेलवे के अभियंता हेमंत कुमार महापात्र ने जल-जमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल टीम का सर्वे कराकर जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.
ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा, किसान मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, महामंत्री धीरेंद्र ओझा, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो शनि कुमार, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व जिला मंत्री ओ बी सी रणधीर गुप्ता, पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक महतो, पूर्व कोषाध्यक्ष भाजयुमो सूरज सिंह, अभिलाष मिश्रा, रहीस कुमार, सत्यजीत साहू शामिल थे.