पूर्वी सिंहभूम :कोवाली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पोटका के कोवाली, हाता, हल्दीपोखर और उसके आस-पास के क्षेत्रों से ओडिशा से कुछ पशु तस्कर सड़कों में बैठे आवारा पशुओं को रात के अंधेरे में वाहन पर लादकर हत्या के उद्देश्य से तस्करी कर रहे हैं. इसी निशानदेही पर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली से तेज रफ्तार आ रहे बोलेरो को जब पुलिस दल के साथ मौजूद थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने रोकने का इशारा किया. इस बीच बोलेरो कार को और तेज कर दिया गया.
बोलेरो का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने ओडिशा के बहलदा से पकड़ने में सफलता पाई. इस बीच बोलेरो पर सवार तस्कर कार छोड़कर भागने में सफल रहे. जब कार की जांच की गई तब बोलेरो के पीछे एक बछड़ा लदा हुआ था. बछड़ा और कार को थाना प्रभारी थाना लेकर पहुंचे. अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ पशु की चोरी कर हत्या करने का मामला थाने में दर्ज कर जांच शुरू की है.